मधेपुरा के बिहारीगंज रेलवे परिसर स्थित सरकारी आवास का ताला तोड़कर जेवरात, कपड़ा, बर्तन समेत नगदी रूपये की चोरी कर ली गई.
घटना के बावत पीड़ित रेल कर्मी के पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि पिताजी बीमार हैं, उनका इलाज करवाने वे सभी पुर्णिया गए थे. इसी बीच घर का ताला तोड़ चोरी कर लिया गया. घर में रखे दो गोदरेज का लॉक तोड़कर चांदी व सोना से बने लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. इसके अलावे गोदरेज में हीं रखा हुआ नया बर्तन, थाली कटोरा, गिलास, जग के अलावे नया कपड़ा समेत अन्य घरेलू सामान चोर अपने साथ ले गए.
चोरी की घटना संभवतः मंगलवार की रात को घटित हुई बताया जाता है. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह घर वापसी के बाद मालूम हुआ. घटना की सूचना स्थानीय थाने को दिया गया है. हालांकि मामला रेल पुलिस का बनता है, लेकिन रेलसेवा बंद होने से उक्त पुलिस की आवाजाही बहुत कम देखी गई है.
(रिपोर्ट: रानी देवी
घटना के बावत पीड़ित रेल कर्मी के पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि पिताजी बीमार हैं, उनका इलाज करवाने वे सभी पुर्णिया गए थे. इसी बीच घर का ताला तोड़ चोरी कर लिया गया. घर में रखे दो गोदरेज का लॉक तोड़कर चांदी व सोना से बने लाखों के जेवरात की चोरी कर ली. इसके अलावे गोदरेज में हीं रखा हुआ नया बर्तन, थाली कटोरा, गिलास, जग के अलावे नया कपड़ा समेत अन्य घरेलू सामान चोर अपने साथ ले गए.
चोरी की घटना संभवतः मंगलवार की रात को घटित हुई बताया जाता है. घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह घर वापसी के बाद मालूम हुआ. घटना की सूचना स्थानीय थाने को दिया गया है. हालांकि मामला रेल पुलिस का बनता है, लेकिन रेलसेवा बंद होने से उक्त पुलिस की आवाजाही बहुत कम देखी गई है.
(रिपोर्ट: रानी देवी
सरकारी आवास का ताला तोड़कर बड़ी चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 30, 2018
Rating:

No comments: