'टीपी कॉलेज को जैसे प्राचार्य की आवश्यकता थी, डॉ. के. पी. यादव के रूप में मिल गई': छात्र राजद ने दी शुभकामनाएँ

मधेपुरा स्थित अतिप्रतिष्ठित ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डॉक्टर कपिलेश्वर प्रसाद यादव को आज छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा इकाई द्वारा, गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी गई. 


मौके पर छात्र राष्ट्रीय जनता दल के टीपी कॉलेज अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि वर्षों से छात्र राष्ट्रीय जनता दल की मांग रही है कि टीपी कॉलेज में योग्य प्रिंसिपल की आवश्यकता है. जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने  छात्र-हित को देखते हुए डॉ. के. पी. यादव को प्रिंसिपल के रूप में टीपी कॉलेज भेजा है. जिसके लिए छात्र राजद कुलपति महोदय का शुक्रिया अदा करता है.

इस अवसर पर टीपी कॉलेज के कौंसिल मेंबर-सह-छात्र राष्ट्रीय जनता दल नेता सोनू यादव, नवनीत कुमार, ऋषिकेश कुमार और राजू कुमार ने कहा कि टीपी कॉलेज को जैसे प्राचार्य की आवश्यकता थी, आज टीपी कॉलेज को मिल चुकी है.

छात्र राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव जापानी यादव, छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष रुपेश यादव, नीतीश कुमार यदुवंशी, निष्ठु राना, मणिकांत यादव, वशिष्ठ कुमार, अमित कुमार, प्रिंस कुमार, विकास कुमार, प्रदीप राजा जी, मनीष जी, ललटू जी तथा फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण यादव, प्रदेश सचिव भाई ईसा असलम  तथा सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.
'टीपी कॉलेज को जैसे प्राचार्य की आवश्यकता थी, डॉ. के. पी. यादव के रूप में मिल गई': छात्र राजद ने दी शुभकामनाएँ 'टीपी कॉलेज को जैसे प्राचार्य की आवश्यकता थी, डॉ. के. पी. यादव के रूप में मिल गई': छात्र राजद ने दी शुभकामनाएँ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 24, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.