मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में केसीसी लोन से संबंधित मेगा शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया.
शिविर को संबोधित करते हुए कृषि बीएओ जयंत रजक ने कहा कि सरकार खेती करने के लिए कम दर पर ऋण मुहैया करा रही है, ताकि किसान पैसा के अभाव में खेती करना बंद नहीं करें. कृषक स्क्रीन के जरिए उन्नत खेती कर विकास करें . उन्होंने किसानों से अधिकाधिक संख्या में केसीसी योजना का लाभ उठाने को कहा. केसीसी लोन शिविर में 48 आवेदन कृषकों द्वारा लिये गये । शिविर में अंचल सहित बैंक अधिकारी अनुपस्थित थे ।
वहीं प्रचार-प्रसार के अभाव में कृषि विभाग द्वारा आयोजित शिविर में संतोषजनक संख्याँ में किसान नहीं जुट सके । किसान मंटू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड में किसान संबंधित कोई भी शिविर का आयोजन होता है तो हम किसानों को कभी भी जानकारी नहीं हो पाती है. और ना तो कभी प्रचार प्रसार किया जाता है. केवल चिन्हित व्यक्तियों से आवेदन जमा करवाया जाता है।
मौके पर शिविर में उपस्थित (लोजद) युवा अध्यक्ष राज नंदन यादव, कृषि समन्वयक दिवाकर चौधरी, कुणाल किशोर, सुमंत कुमार, राकेश रंजन, कृषि सलाहकार, विपिन कुमार, राजेश कुमार पप्पू, जयप्रकाश कुमार, विनोद कुमार एवं किसान उपस्थित थे.

शिविर को संबोधित करते हुए कृषि बीएओ जयंत रजक ने कहा कि सरकार खेती करने के लिए कम दर पर ऋण मुहैया करा रही है, ताकि किसान पैसा के अभाव में खेती करना बंद नहीं करें. कृषक स्क्रीन के जरिए उन्नत खेती कर विकास करें . उन्होंने किसानों से अधिकाधिक संख्या में केसीसी योजना का लाभ उठाने को कहा. केसीसी लोन शिविर में 48 आवेदन कृषकों द्वारा लिये गये । शिविर में अंचल सहित बैंक अधिकारी अनुपस्थित थे ।
वहीं प्रचार-प्रसार के अभाव में कृषि विभाग द्वारा आयोजित शिविर में संतोषजनक संख्याँ में किसान नहीं जुट सके । किसान मंटू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड में किसान संबंधित कोई भी शिविर का आयोजन होता है तो हम किसानों को कभी भी जानकारी नहीं हो पाती है. और ना तो कभी प्रचार प्रसार किया जाता है. केवल चिन्हित व्यक्तियों से आवेदन जमा करवाया जाता है।
मौके पर शिविर में उपस्थित (लोजद) युवा अध्यक्ष राज नंदन यादव, कृषि समन्वयक दिवाकर चौधरी, कुणाल किशोर, सुमंत कुमार, राकेश रंजन, कृषि सलाहकार, विपिन कुमार, राजेश कुमार पप्पू, जयप्रकाश कुमार, विनोद कुमार एवं किसान उपस्थित थे.

महज खानापूर्ति बनकर रह गया केसीसी लोन से संबंधित मेगा शिविर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 09, 2018
Rating:

No comments: