मधेपुरा के सिंहेश्वर में चार साल से फरार ग़ैर इरादतन हत्या के
अभियुक्त कथित डा० राज कुमार साह को सिंहेश्वर पुलिस ने
गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार कांड संख्या 153/2014 के मुख्य
अभियुक्त डा० राज कुमार साह को कांड के अनुसंधानकर्ता एस.आई. अनिल मल्लिक ने गुप्त
सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया.
एस.आई. श्री मल्लिक ने बताया कि जब से केस का चार्ज मेरे पास आया
है, उसी
समय से इसके तलाश में लगे हुए थे. उन्होंने बताया कि उक्त डॉक्टर, डाक बंगला के पास सहयोग क्लिनिक चलाता था. 13 सितंबर 2014 को विपीन महतो के 02 वर्षीय पुत्र देव कुमार को सुई देने के बाद
उसकी मौत हो गई थी. उसके बाद आक्रोश में लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. मधेपुरा
सांसद पप्पू यादव के पहल पर मामला दर्ज किया गया था.
यहाँ पढ़िए क्या था पूरा मामला?: महज पांच मिनट में ही मधेपुरा में डॉक्टर ने ले ली मासूम की जान !
मधेपुरा में फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, महज पाँच मिनट में ही इस झोला छाप डॉक्टर ने ली थी बच्चे की जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 20, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 20, 2018
Rating:


No comments: