सुपौल कोर्ट के निरीक्षण के दौरान पटना हाई कोर्ट के जस्टिस ने बाबा सिंहेश्वर नाथ का किया रूद्राभिषेक

सिंहेश्वर | पटना हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार सुपौल कोर्ट के निरिक्षण के लिए जाते समय देवाधिदेव महादेव की नगरी मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर धाम में पूजा और अर्चना के लिए सुबह 6:00 बजे ही पहुंचे ।

उनके आगमन की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में प्रशासनिक महकमा का जमावड़ा लग गया ।  जस्टिस श्री कुमार सिंहेश्वर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया ।  मालूम हो उसके बाद उन्हें सुपौल कोर्ट के निरीक्षण के लिए जाना था । उन्होंने मंदिर परिसर में हुए विकास कार्यों को भी देखा । उन्होंने न्यास के सदस्य कन्हैया ठाकुर को कहा कि यहाँ एक अतिथि गृह की अत्यंत आवश्यकता है । मंदिर परिसर में स्थित धर्मशाला का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए ।

मौके पर मधेपुरा जिला जज मनमोहन शरण लाल, एडीजे प्रथम अशोक कुमार गुप्ता, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हरीन्द्रनाथ, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिव चाँद, न्यायाधीश प्रभारी तेज प्रताप सिंह, एसडीओ वृंदा लाल, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बीडी पंडित, न्यास प्रबंधन उदय कांत झा, लेखापाल मनोज ठाकुर, न्यास सदस्य सरोज सिंह उपस्थित थे ।


वहीँ रुद्राभिषेक पंडित विश्वेंद्र नाथ ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, संजीव ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर, प्रभात ठाकुर, दिगंबर ठाकुर, साही ठाकुर ने कराया ।
सुपौल कोर्ट के निरीक्षण के दौरान पटना हाई कोर्ट के जस्टिस ने बाबा सिंहेश्वर नाथ का किया रूद्राभिषेक सुपौल कोर्ट के निरीक्षण के दौरान पटना हाई कोर्ट के जस्टिस ने बाबा सिंहेश्वर नाथ का किया रूद्राभिषेक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 20, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.