मधेपुरा जिले के प्रखंड के मानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में आग लगने से दो घर जल कर राख हो गए । बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका ।
बेटे ने ही लगा दी घर में आग
जानकारी के अनुसार मानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 पश्चिम टोला में ललन शर्मा के घर में उसके 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार ने बुधवार को 10 बजे के करीब अपने ही घर में आग लगा दी । जब तक लोगों को जानकारी होती दो घर पूरी तरह जल कर राख हो गए । जिससे घर में रखे सभी सामान भी जल कर बर्बाद हो गए । हालांकि दिन रहने के कारण देखते ही देखते लोग पहुँच गये और आग पर काबू पाया । वार्ड सदस्य पति जय किशोर शर्मा ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है । लोगो ने उसका हाथ-पैर बाँध दिया है । फिर भी वह धमकी देता है जो सब हमको बांधा है, उस सबका का घर जला देंगे ।
पिता ललन शर्मा भी बेटे की स्थिति से नाराज हैं और उसे पुलिस के हवाले करने की बात तो करते है लेकिन पीड़ा चेहरे पर झलक जाती है ।
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत, उप संपादक)
बेटे ने ही लगा दी घर में आग
जानकारी के अनुसार मानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 पश्चिम टोला में ललन शर्मा के घर में उसके 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार ने बुधवार को 10 बजे के करीब अपने ही घर में आग लगा दी । जब तक लोगों को जानकारी होती दो घर पूरी तरह जल कर राख हो गए । जिससे घर में रखे सभी सामान भी जल कर बर्बाद हो गए । हालांकि दिन रहने के कारण देखते ही देखते लोग पहुँच गये और आग पर काबू पाया । वार्ड सदस्य पति जय किशोर शर्मा ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है । लोगो ने उसका हाथ-पैर बाँध दिया है । फिर भी वह धमकी देता है जो सब हमको बांधा है, उस सबका का घर जला देंगे ।
पिता ललन शर्मा भी बेटे की स्थिति से नाराज हैं और उसे पुलिस के हवाले करने की बात तो करते है लेकिन पीड़ा चेहरे पर झलक जाती है । (रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत, उप संपादक)
घर के चिराग ने ही घर में लगाई आग, सबकुछ ख़ाक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 13, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 13, 2018
Rating:

No comments: