मधेपुरा के शंकरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तिकरण योजना (सम्बल) के तहत् एक शिविर का आयोजन किया गया.
बी.डी.ओ. आशा कुमारी, प्रमुख अनिता कुमारी एवं उप प्रमुख रायबहादुर यादव ने संयुक्त रुप से ट्राई-साइकिल वितरण कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित प्रमुख अनिता कुमारी ने कहा कि सम्बल के तहत् दिव्यांग को ट्राई-साइकिल मिलने से उन्हें काफी सुविधा मिलती हैं. निःशक्त लोग आम लोगों की भांति घूम-फिर सकते हैं.
इस बावत बी.डी.ओ. आशा कुमारी ने बताया कि मौरा कवियाही, मौरा झरकाहा, रामपुर लाही, परसा, बेहरारी, गिद्धा, सोनवर्षा, जिरवा मधैली एवं रायभीर पंचायत के कुल नौ दिव्यांग को ट्राई-साइकिल दिया गया. इस अवसर पर मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, सुमित्रा देवी , समाज सेवी अशोक कुमार यादव, नाजीर इंद्र भूषण कुमार, प्रधान सहायक अर्जुन पासी, कोर्डिनेटर प्रमोद कुमार, कुंदन कुमार टुनटुन सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं कर्मी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: मुकेश कुमार)
बी.डी.ओ. आशा कुमारी, प्रमुख अनिता कुमारी एवं उप प्रमुख रायबहादुर यादव ने संयुक्त रुप से ट्राई-साइकिल वितरण कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित प्रमुख अनिता कुमारी ने कहा कि सम्बल के तहत् दिव्यांग को ट्राई-साइकिल मिलने से उन्हें काफी सुविधा मिलती हैं. निःशक्त लोग आम लोगों की भांति घूम-फिर सकते हैं.
इस बावत बी.डी.ओ. आशा कुमारी ने बताया कि मौरा कवियाही, मौरा झरकाहा, रामपुर लाही, परसा, बेहरारी, गिद्धा, सोनवर्षा, जिरवा मधैली एवं रायभीर पंचायत के कुल नौ दिव्यांग को ट्राई-साइकिल दिया गया. इस अवसर पर मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, सुमित्रा देवी , समाज सेवी अशोक कुमार यादव, नाजीर इंद्र भूषण कुमार, प्रधान सहायक अर्जुन पासी, कोर्डिनेटर प्रमोद कुमार, कुंदन कुमार टुनटुन सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं कर्मी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट: मुकेश कुमार)
मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तिकरण योजना (सम्बल) के तहत् एक शिविर का आयोजन कर ट्राई-साइकिल का वितरण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 20, 2018
Rating:
No comments: