जनसंघ के संस्थापक डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बैठक का आयोजन

मधेपुरा के आलमनगर मुख्यालय स्थित पानी टंकी मैदान परिसर के सभा मंच पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जनसंघ के संस्थापक डा० श्यामा प्रसाद  मुखर्जी के बलिदान दिवस पर एक बैठक का आयोजन किया गया.


बैठक की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुबोध ऋषिदेव ने  किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए  भाजपा नेता अखिलेश सिंह उर्फ नुनु बाबू  ने कहा कि डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान राष्ट्रवादी चिन्तक राजनीतिज्ञ एवं शिक्षाविद थे. आज के ही दिन कश्मीर को भारत का अंग बताते हुए कश्मीर पर अपना हक रखने के लिए डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो बलिदान दिया था. उनके  इस बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन है, उनका बलिदान बेकार नहीं जाएगा. भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता उनके बताए और दिखाए गए रास्ते पर चलकर भारत की एकता और अखंडता के लिए सदैव चलते रहेंगे. तुष्टिकरण करने वाले राजनीतिक दलों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी. वहीं भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध ऋषिदेव ने कहा कि धारा 370 का विरोध करते हुए आज ही के दिन 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की मृत्यु कश्मीर में हुई थी.
उनके बताए हुए सिद्धांत और मार्ग पर चल कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे. इससे बड़ी श्रद्धांजलि और कुछ नही होगी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक, राष्ट्रभक्त, राजनीतिज्ञ, समृद्ध व अखंड भारत के युगद्रष्टा को उनकी पुण्यतिथि पर हम तमाम कार्यकर्ता आज शपथ लें कि  हम उनके अधूरे कार्य को पूरा करेंगे.

वहीं इस दौरान पार्टी के संगठनात्मक विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस दौरान भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध ऋषिदेव, भाजपा नेता अखिलेश सिंह उर्फ नुनु बाबू, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सिंह, मनोज मनोरंजन ठाकुर, भाजपा प्रखंड महामंत्री विकास सिंह, राजकिशोर साह, धर्मेश्वर चौधरी, रविकेश सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
जनसंघ के संस्थापक डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बैठक का आयोजन जनसंघ के संस्थापक डा० श्यामा प्रसाद  मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बैठक का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 23, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.