सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी: किसान चौपाल का आयोजन

आत्मा के सौजन्य से मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड के मौरा झरकाहा पंचायत अतगंत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय झरकाहा में किसान चौपाल का आयोजन किया गया । 


किसान चौपाल की अध्यक्षता कृषि सम्वन्वयक पवन कुमार ने की । चौपाल को संबोधित करते हुए पवन कुमार ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2022 तक सभी किसानों का लक्ष्य दुगुनी करना है। कृषि आधारित यंत्र खाद बीज सभी पर सरकार सब्सिडी दे रही है। हाईब्रिड बीज पर अनुदान 90 प्रतिशत, जीरो टिलेज एवं बागवानी पर भी 90 प्रतिशत अनुदान दे रही है. साथ ही उन्होंने सरकार के द्वारा कृषि द्बारा संचालित सभी योजनाओं का विस्तृत जानकारी दिया । 


प्रगति शील किसान रंजीत कुमार ने बकरी पालन की जानकारी दी. साथ ही बकरी पालन के लिए किसानों को प्रेरित किया। वहीं उपस्थित किसानों ने अपनी अपनी समस्या भी रखी। 


इस अवसर पर प्रवीण, बबलू, चन्द्रशेखर, तारानंद, रामकुमार, नरेश, दुखन मंडल, सुनील, रंजीत पप्पू, रामनंदन यादव, कामेशचंद, गजेन्द्र, कलानन्द, प्रदीप शाह, झवेन्द्र शाह सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

(रिपोर्ट: मुकेश कुमार)
सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी: किसान चौपाल का आयोजन सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की दी जानकारी: किसान चौपाल का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 02, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.