मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण


मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर इस साल का पहला  सामाजिक अंकेक्षण बुधवार को हुआ.


पूरे प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंकेक्षण कार्य के लिए  सीडीपीओ  एवं महिला पर्यवेक्षिका को प्रतिनियुक्त किया गया  है.  जानकारी के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए  समिति का गठन किया  जाएगा, जिसमें वार्ड सदस्य, अध्यक्ष, सचिव या विकास मित्र, योग महिला लाभार्थी की  2 सदस्य, आशा कार्यकर्ता किशोरी,  अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग के 2 सदस्य, और महिला पर्यवेक्षिका सहित 9 को समिति के सदस्य और सेविका को संयोजक बनाया गया. समिति के सदस्य केंद्रों की रजिस्टर सामग्री संबंधित अवलोकन वजन मशीन की उपलब्धता, आधारभूत संरचना संबंधित अवलोकन, लाभार्थी के आधारभूत संरचना संबंधी अवलोकन के बारे में चर्चा हुई.

सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाओं ने लगातार सभी केंद्रों पर जाकर अंकेक्षण कराया. वहीं भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 15 एवं 12  स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 24 एवं 17 पर घैलाढ़ सीडीपीओ कुमारी श्वेता ने सामाजिक अंकेक्षण शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया. इसमें कांता कुमारी, सेविका नीलम कुमारी, सहायिका शांति देवी, स्थानीय महिला लक्ष्मी देवी, चंचल देवी, रेखा देवी, बबली देवी, राखी देवी, अनीता देवी आदि मौजूद थे. वहीं जुलहा टोला कचहरी  केंद्र संख्या 17  पर भी सामाजिक अंकेक्षण सीडीपीओ कुमारी श्वेता के नेतृत्व में सामाजिक अंकेक्षण हुआ. उन्होंने इस दौरान पूरक पोषाहार, टीएचआर, दवाओं की आपूर्ति, टीकाकरण,पोषण की स्थिति, कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की जानकारी केंद्रों पर दी. उन्होंने केंद्रों पर लोगों की मौजूदगी में पिछले छह माह का ब्यौरा भी दिया.
(रिपोर्ट: लालेंद्र कुमार)
मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 20, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.