ईद की मुबारकबाद देने एससी/ एसटी मंत्री पहुंचे झिटकिया के बड़ी ईदगाह

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में प्रखंड में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी । 

सुबह झिटकिया के बडी ईदगाह में हजारों की संख्या में लोग ईद की नमाज अदा की । 

ईद की नमाज अदा कर जब सभी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते समय आपसी भाईचारे का अद्भुत संगम देखने को मिला । खासकर बच्चो की खुशी देखते ही बनती थी । कोई आईसक्रीम के लाईन में खडा था, कोई लिट्टी खाने की जिद कोई बैलून उड़ा रहा था । इस मौके पर स्थानीय विधायक सह  एससी, एसटी मंत्री डा. रमेश ऋषिदेव भी झिटकिया पहुंच कर भाईचारे का संदेश देते हुए लोगो से गले मिलकर ईद की बधाई दी । 
इस मौके पर सिंहेश्वर के मल्लिक टोला में, गौरीपुर मस्जिद में, बैरवन्ना में, मजरहट, भवानीपुर, सुखासन, ईटहरी, लालपुर, गिद्धा, में भी ईदगाह में नमाज अदा कर लोगो ने ईद मनाई । शांतिपूर्वक ईद को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्तदुरुस्त नजर आ रही थी । झिटकिया के बड़ी  ईदगाह के पास बीडीओ अजीत कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बीडी पंडीत, एसआई अनिल मलिक, जबकि ट्रैफिक की जिम्मेदारी एएसआई अमरेन्द्र सिन्हा ने संभाल रखा था । सभी ईदगाह के पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल गस्त लगा रहे थे । जहाँ एसआई रामनिवास चौधरी, एएसआई रामाशंकर, शंभु ठाकुर, दिनेश प्रसाद सिंह, मोर्चा संभाले हुए थे । 

मौके पर सेवा दल के जिलाध्यक्ष दीपक यादव, उपाध्यक्ष सह पंसस मो . इश्तयाक आलम, मुकेश कुमार, मो. गुलहसन, मो. सफीक आलम, मो. परवेज आलम, इफ्तेखार उर्फ गुडड्र, गुलशन कामत, कमरूजमा मौजूद थे । 
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत, उप संपादक; फोटो: मुरारी सिंह)

ईद की मुबारकबाद देने एससी/ एसटी मंत्री पहुंचे झिटकिया के बड़ी ईदगाह ईद की मुबारकबाद देने एससी/ एसटी मंत्री पहुंचे झिटकिया के बड़ी ईदगाह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 16, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.