आखिरकार तीन दिन बाद बी०डी० पंडित को सिंहेश्वर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रतिनियुक्त किया गया है.
मधेपुरा एसपी बाबू राम ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि एस.आई. ब्रह्मदेव पंडित को तत्काल थानाध्यक्ष के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है । थानाध्यक्ष का परमानेंट पोस्टिंग एसपी संजय कुमार करने की बात कही है । मालूम हो श्री पंडित सदर थाना में पदस्थापित थे, पूर्व में सिंहेश्वर के थानाध्यक्ष थे ।
बता दें कि शराब तथा मामले में लापरवाही के कारण सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार को एसपी ने निलंबित करते उन्हें दस साल के लिए थानाध्यक्ष न बनाने का आदेश जारी किया था.
(रिपोर्ट: पियूष राज)
मधेपुरा एसपी बाबू राम ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि एस.आई. ब्रह्मदेव पंडित को तत्काल थानाध्यक्ष के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है । थानाध्यक्ष का परमानेंट पोस्टिंग एसपी संजय कुमार करने की बात कही है । मालूम हो श्री पंडित सदर थाना में पदस्थापित थे, पूर्व में सिंहेश्वर के थानाध्यक्ष थे ।
बता दें कि शराब तथा मामले में लापरवाही के कारण सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार को एसपी ने निलंबित करते उन्हें दस साल के लिए थानाध्यक्ष न बनाने का आदेश जारी किया था.
(रिपोर्ट: पियूष राज)
बी०डी० पंडित बने सिंहेश्वर के थानाध्यक्ष
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 13, 2018
Rating:

No comments: