मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के रसलपुर धुरिया पंचायत के परबत्ता टोला में पति ने सेविका पत्नी पर किया तेजधार हथियार से जानलेवा हमला।
पत्नी की स्थिति नाजुक, चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर।
पति पर लगाया हमले का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार चौसा थाना क्षेत्र के रसलपुर धुरिया पंचायत के परवत्ता टोला की सेविका गायत्री देवी ने अपने ही पति पर तेज धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से प्रहार करने का आरोप लगाया है । हमले में वह गम्भीर रूप से घायल हो गई तथा उसका इलाज चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चौसा में चल रहा था।
महिला की स्थिति नाजुक
इलाज कर रहे डॉ राजेश रंजन ने बताया कि महिला के गर्दन, सर और बांयें हाथ का आधा पंजा अंगूठा समेत कट कर बाहर हो गया और शरीर से काफी मात्र में खून भी निकल चुका है. स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
चौसा थाना के ए एस आई सचिदानंद सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने महिला के होश में आने के बाद बयान लिया है, जिसमें उसने पति समेत 10 लोगों को अभियुक्त बनाया है।
(रिपोर्ट: आरिफ आलम)
पत्नी की स्थिति नाजुक, चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर।
पति पर लगाया हमले का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार चौसा थाना क्षेत्र के रसलपुर धुरिया पंचायत के परवत्ता टोला की सेविका गायत्री देवी ने अपने ही पति पर तेज धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से प्रहार करने का आरोप लगाया है । हमले में वह गम्भीर रूप से घायल हो गई तथा उसका इलाज चौसा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चौसा में चल रहा था।
महिला की स्थिति नाजुक
इलाज कर रहे डॉ राजेश रंजन ने बताया कि महिला के गर्दन, सर और बांयें हाथ का आधा पंजा अंगूठा समेत कट कर बाहर हो गया और शरीर से काफी मात्र में खून भी निकल चुका है. स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।
चौसा थाना के ए एस आई सचिदानंद सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने महिला के होश में आने के बाद बयान लिया है, जिसमें उसने पति समेत 10 लोगों को अभियुक्त बनाया है।
(रिपोर्ट: आरिफ आलम)
पति ने किया सेविका पति पर जानलेवा हमला, नाजुक स्थिति में रेफर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 14, 2018
Rating:
No comments: