मधेपुरा जिले के मुरलीगंज पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 25 लीटर शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया I
ये वृंदावन की ओर जाने वाली नहर के
पास बने पुल के नजदीक मोटरसाइकिल से देशी शराब, प्लास्टिक के बोरे में ले जा रहे
थे I
पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल अपाचे, जिसका नंबर बी आर 43 बी 6366 है, को छोड़कर भागने लगा I जिसमें पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
जिसका नाम रोशन कुमार पिता विजय यादव घर मधेपुरा मिरखी चौक,
वार्ड नंबर 23 है, उसे मुरलीगंज थाने लाया गया I थाने
पर जब प्लास्टिक के बोरे को खोला गया तो उसमें 200 ग्राम के 60 पॉलिथीन में देसी दारू बंधा हुआ पाया गया जो लगभग 15 लीटर के करीब था I वहीं थोड़ी दूर आगे रमेश मुखिया पिता अर्जुन मुखिया,
वार्ड नंबर 3 को मुरलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3
प्लास्टिक के गैलन में देसी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वे बांसबाड़ी में बेचने के लिए इसे ले जा रहे थे I मुरलीगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार अपराधी
को उत्पाद अधिनियम की धारा 30A के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है I
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
जारी है धंधा: मुरलीगंज में 25 लीटर शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 07, 2018
Rating:
No comments: