अखिल भारतीय विद्यार्थी
परिषद द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर वर्षों से कराई जा रही सामान्य ज्ञान व चित्रकला प्रतियोगिता परीक्षा
इस बार पुनः एबीवीपी की
मुरलीगंज इकाई आयोजन करेगी ।
विद्यार्थी परिषद् के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता द्वारा
प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर छात्रों के लिए फॉर्म जारी कर दिया गया है।
आज से सभी छात्रों को
फॉर्म मिलना शुरू हो गया है । सभी छात्र एबीवीपी के कार्यालय व वरिष्ठ
कार्यकर्ताओं व चयनित पुस्तक भंडार से भी फार्म प्राप्त कर प्रतियोगिता परीक्षा
में भाग ले सकते हैं । इस प्रतियोगिता के लिए कोई योग्यता निर्धारित नहीं है ।
बताया गया कि प्रतियोगिता फार्म शुल्क मात्र ₹25 है जिसे छात्र देकर फॉर्म ले सकते हैं । फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 जून है व परीक्षा की तिथि 1 जुलाई 2018 को निर्धारित की गई है । परीक्षा में सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय सहित 10 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा जो 9 जुलाई 2018 को एबीवीपी के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर वितरण किया जाएगा। बताया गया कि सभी इस मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर फॉर्म ले सकते हैं- राजू सनातन- 7909086011 ऋषभ रंजन- 8678871898 सोनू देव- 9534670018 रोहन मिश्रा- 7004316600
(नि. सं.)बताया गया कि प्रतियोगिता फार्म शुल्क मात्र ₹25 है जिसे छात्र देकर फॉर्म ले सकते हैं । फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 जून है व परीक्षा की तिथि 1 जुलाई 2018 को निर्धारित की गई है । परीक्षा में सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय सहित 10 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा जो 9 जुलाई 2018 को एबीवीपी के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर वितरण किया जाएगा। बताया गया कि सभी इस मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर फॉर्म ले सकते हैं- राजू सनातन- 7909086011 ऋषभ रंजन- 8678871898 सोनू देव- 9534670018 रोहन मिश्रा- 7004316600
बाबा साहेब की 127वीं जयंती पर सामान्य ज्ञान व चित्रकला प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करेगी एबीवीपी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 07, 2018
Rating:
No comments: