जन अधिकार छात्र परिषद ने मधेपुरा में निकाला आक्रोश मार्च


आज जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू की अध्यक्षता में एक आक्रोश मार्च निकाला गया.

जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश ने कहा कि आज हमलोग पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की बेतहाशा मूल्यवृद्धि को लेकर कॉलेज चौक से बस स्टैंड चौक तक बाइक लेकर आक्रोश मार्च निकाले हैं.

छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से देश मे सभी वस्तुओं की मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि हुई है ।

मौके पर मौजूद छात्र जिला प्रधान महासचिव सह-मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा कि आज हमलोगों के पास मोटरसाइकिल रहते हुए भी इसे धक्का देने को मजबूर हो गए हैं और मोदी जी के स्वास्थ्य संवर्धन योजना को पकोड़े बेचकर आगे बढ़ाने को मजबूर हैं और आगे बढ़ा रहे हैं और क्या हुआ तेरा वादा - मंहगाई कम करने का इरादा गा रहे हैं।

मौके पर रंजन, राजा यदुवंशी ,रवि यदुवंशी, विकाश कुमार राजा, लक्ष्मण यादव, मनीष ठाकुर, मो० मजीद, मो०दानिश, रामप्रवेश यादव, सामंत यादव, सोनू जी स्टार, अमित ,नीतीश, प्रिंस, निगम सिंह, रोहित सिन्हा, गौतम, आर्य रोशन, विकाश, राजू कुमार उर्फ मन्नू, पुष्कर, पुष्प संधू, आदि सहित सैंकड़ो कार्यकताओं ने आक्रोश मार्च को सफल बनाया।
(रिपोर्ट: मुरारी सिंह)
जन अधिकार छात्र परिषद ने मधेपुरा में निकाला आक्रोश मार्च जन अधिकार छात्र परिषद ने मधेपुरा में निकाला आक्रोश मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.