मधेपुरा जिले के
सिंहेश्वर से पिछले 10 दिनों से घर से 9 वर्षीय बालक के लापता होने से परिजनों
का हाल बेहाल है ।
खेलते समय हुआ
गायब
मिली जानकारी के
अनुसार सिंहेश्वर पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी शंभु रमाणी के पुत्र रंजीत रमाणी का 9
वर्षीय पुत्र रघुवंश कुमार चंद्रवंशी 2 मई को
घर के पास खेल रहा था । वहीँ से वह घर नहीं आया. दूसरे दिन सभी परिचितों के यहाँ खोजबीन
के बावजूद वह नहीं मिला ।
कथई टी शर्ट और
हरे रंग की पैंट पहना था
उसके पिता रंजीत
रमाणी ने बताया जिस दिन वह गायब हुआ है, उस दिन वह कथई रंग का टी शर्ट, हरा रंग का पेंट पहना है. बालक की लंबाई 4
फीट, रंग गोरा है । उसकी मां का रो रो
कर बुरा हाल है । दादा शंभू रमाणी के मुँह से तो आवाज ही गायब हो गई है ।
इस बावत
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया संबंधित सभी जगहों पर इसका फोटो और बायोडाटा भेज
दिया गया है । पुलिस जल्द ही इसे खोज निकालेगी ।
9 वर्षीय बालक 10 दिनों से लापता, चिंतित परिवार ने लगाई मदद की गुहार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 12, 2018
Rating:

No comments: