मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत के कमलपुर गांव वार्ड
नंबर 5
व चित्ती पंचायत के चित्ती गांव में वज्रपात से भैंस की मौत
हुई ।
आपदा राहत कोष से अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने प्रखंड प्रमुख सुमन देवी एवं
चित्ती पैक्स अध्यक्ष राजकुमारी देवी के द्वारा जागेश्वर यादव को 60 हजार, चंद किशोर यादव, श्याम सुंदर यादव तथा प्रकाश यादव को 30-30 हजार रूपये का चेक दिया गया.
वहीँ घैलाढ़ के पवन साह की बज्रपात से हुई बकरी की मौत पर ₹3000
का चेक दिया गया। मौके पर उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार, घैलाढ़ पंचायत मुखिया अनन्त मंडल,
अंचल नाजीर जयकुमार यादव, सुनील यादव आदि उपस्थित थे ।
वज्रपात से पशुओं की मौत पर कई पशुपालकों को दी गई आपदा की राशि
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 11, 2018
Rating:
No comments: