
मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा एसपी संजय कुमार को गुप्त
सूचना मिली जिसके आधार पर घैलाढ़ थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी को छापेमारी का आदेश
दिया गया। घैलाढ़ थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ आनन फानन में पहुंचकर महेंद्र
यादव के घर छापेमारी किया. इस दौरान घर में रखें पांच बोरी देसी शराब, एक कार्टून
विदेशी शराब के साथ महेंद्र यादव की पत्नी नीलम देवी और बेटा चंदन यादव को मौके पर
गिरफ्तार किया गया। जिसमें महेंद्र यादव नंदन यादव पुलिस को देखते ही भागने में
सफल रहा। वहीं शराब बरामद कर नीलम देवी व चंदन यादव को थाना लाया गया।
थानाध्यक्ष राजेश चौधरी प्रेस वार्ता के दौरान पांच बोरी
देसी शराब विदेशी शराब 9000 एमएल बताया । इन्होंने बताया कि दोनों के विरुद्ध उत्पाद
अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई
कर जेल भेज दिया जाएगा. वहीं मोके पर ए एस आई श्रवण कुमार, सिपाही मुकेश
कुमार, हवलदार महेश्वरी साह आदि पुलिस मौजूद थे.
घर से देशी और विदेशी शराब की बरामदगी के साथ माँ-बेटे को किया गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 09, 2018
Rating:

No comments: