CBSE बोर्ड परीक्षा में हॉली क्रॉस स्कूल का जलवा, 97.2% अंक के साथ शिवम टॉपर


मधेपुरा के हॉली क्रॉस स्कूल ने CBSE बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में भी अपना जलवा दिखाया और स्कूल के छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. छात्र-छात्राओं के अंक भी बेहतरीन हैं, जिससे स्कूल मैनेजमेंट में हर्ष का माहौल है.


शिवम ने जहां 97.2% अंक प्राप्त कर छात्रों में पाया सर्वोच्च स्थान,
छात्राओं में जिंदगी ने पाया 94.2% अंक  
 
हॉली क्रॉस स्कूल की प्राचार्या डॉ. बंदना कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि CBSE बोर्ड की परीक्षा में टॉप छात्र-छात्राओं के अंक काफी अच्छे हैं. शिवम ने जहां 97.2% अंक प्राप्त कर छात्रों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है वहीं छात्राओं में जिंदगी ने 94.2% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. टॉप 5 छात्रों की सूची जारी करते हुए बताया गया कि शिवम 97.2%, गौरव राज 94.4%, शिवम कुमार 90.6%, अमित आनंद 92.4%, ध्रुव और बिट्टू ने 90.6% अंक प्राप्त किये हैं. जबकि छात्राओं की सूची में जिंदगी 94.2%, वागीशा 92.8%, अंजली कुमारी 89.6%, कोमल 87.6% तथा युक्ति ने 87.4% अंक प्राप्त कर स्कूल और जिले का मान बढ़ाया है.
(नि. सं.)
CBSE बोर्ड परीक्षा में हॉली क्रॉस स्कूल का जलवा, 97.2% अंक के साथ शिवम टॉपर CBSE बोर्ड परीक्षा में हॉली क्रॉस स्कूल का जलवा, 97.2% अंक के साथ शिवम टॉपर  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 29, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.