मधेपुरा जिले के पुरैनी थानाक्षेत्र के वंशगोपाल पंचायत के
भटौनी गांव में मंगलवार की सुबह देशी पिस्तौल चमका कर ग्रामीणो को भय दिखा रहे एक युवक को
पुरैनी पुलिस ने 5 कारतूस लोडेड एक देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया ।
25 हजार रुपए में मुंगेर से खरीद कर लाया था पिस्तौल
इस बाबत पुरैनी थाना मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनुमंडल पुलिस
पदाधिकारी चन्देश्वरी प्रसाद यादव ने बताया कि पुरैनी थाना को मंगलवार की सुबह गुप्त
सूचना मिली कि भटौनी गांव मे एक युवक लोडेड देशी पिस्तौल का भय ग्रामीणो को दिखा
रहा है. सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत अपने
सशस्त्र बल के साथ उक्त गांव पहुंचे. पुलिस गाडी देखते ही युवक अपने घर भागने लगा
जिसे दरवाजे पर खदेड़कर गिरफ्तार कर तलाशी ली गई जिसमें उसके कमर से लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया ।
युवक को गिरफ्तार कर पुरैनी थाना लाया गया जहां गिरफ्तार युवक प्रिंस कुमार (उम्र
18 वर्ष) पिता सज्जन यादव भटौनी निवासी ने बताया कि 25 हजार रुपए में पिस्तौल
मुंगेर जिला से खरीद कर लाया था ।
वही घटना के बाबत पुरैनी थाना मे आर्म्स एक्ट के तहत मामला
दर्ज कर गिरफ्तार युवक प्रिंस कुमार को जेल भेजा जा रहा है ।
(रिपोर्ट: अख्तर वसीम)
लोडेड देशी पिस्तौल चमकाते युवक को किया गिरफ्तार, 25 हजार रुपए में मुंगेर से खरीद कर लाया था पिस्तौल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 29, 2018
Rating:

No comments: