मधेपुरा जिले के
सिंहेश्वर के बुढावे वार्ड नंबर 12 में बिजली का तार गिरने से 52 वर्षीय एक अधेड़ की मौत हो गई ।
जानकारी के
अनुसार बैहरी पंचायत के बुढावे वार्ड नंबर 12 निवासी श्याम सुंदर
मंडल (52 वर्ष) अपने घर के आगे गायों को चारा दे रहे थे । उसी
दरमियान उपर से गुजरा तार गल कर गिर गया । बिजली के तार
के गिरने से श्याम सुंदर मंडल उसकी चपेट में आ गए । लोगों ने आनन-फानन श्याम सुन्दर
मंडल को सीएचसी सिंहेश्वर लाया जहाँ उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । घटना
में उसके साथ नीतीश कुमार (16 वर्ष) और गुलाब शर्मा (35
वर्ष) भी घायल हो गए, जिनका ईलाज सीएचसी
सिंहेश्वर में चल रहा है । घटना की
जानकारी मिलते ही थाना से एएसआई शंभु ठाकुर पहुंचे और पुलिस अगली प्रक्रिया में
लगी थी ।
(डॉ. आई. सी. भगत, उप संपादक)
मवेशियों को चारा देते समय उपर से बिजली का तार गिरने से एक अधेढ़ की मौत, दो
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 29, 2018
Rating:

No comments: