दो घंटे तक चला हाईप्रोफाईल ड्रामा: शादी करने आये सभी जोड़ों की सासें रही अटकी

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर मंदिर प्रांगण में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक ही सिंहेश्वर प्रखंड के आला अधिकारियों की टीम ने मंदिर पहुँच कर शादी हो रहे जोड़े की जांच शुरु कर दिया ।

अधिकारियों ने साथ ही रसीद काउंटर पर पहुँच कर किसी को भी बिना जांच के रसीद नही काटने की हिदायत दी ।

नाबालिग की शादी की मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार डीएम कार्यालय से बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष को फोन से बताया गया कि सिंहेश्वर मंदिर में सुपौल के गंगा प्रसाद चौधरी एक नाबालिग की शादी करा रहे हैं  ।  जिला कार्यालय से मिली सूचना पर पूरा महकमा मंदिर पहुँच कर मामले की जांच में जुट गये ।

हालांकि गंगा प्रसाद चौधरी अपने नाती की शादी कराने सिंहेश्वर आये थे । सीओ कृष्ण कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने लडकी के आधार की जांच की तो उम्र 18 साल 5 माह पाया । जिसे बाद में दो घंटे के हाईप्रोफाईल ड्रामा के बाद शादी की इजाजत दे दी गई । तब  तक मंदिर में अन्य काफी शादियाँ थी जो इस ड्रामे के कारण सांसत में अटकी थी ।
(रिपोर्ट: डॉ. आई. सी. भगत, उप संपादक)
दो घंटे तक चला हाईप्रोफाईल ड्रामा: शादी करने आये सभी जोड़ों की सासें रही अटकी दो घंटे तक चला हाईप्रोफाईल ड्रामा: शादी करने आये सभी जोड़ों की सासें रही अटकी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 05, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.