खरीफ महोत्सव सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन


मधेपुरा जिले के किसान भवन मुरलीगंज के प्रांगण में आत्मा मधेपुरा द्वारा खरीफ महोत्सव सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.


जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार, किसान सूचना एवं सलाहकार केंद्र के अध्यक्ष विजेंद्र राय तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव के द्वारा रूप से हुआ।

बताया गया कि खरीफ की शुरुआत हो चुकी है, इस हेतु कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इस माह मुख्यतः धान की खेती जैविक प्रोत्साहन योजना एवं प्रखंड अंतर्गत आच्छादन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई साथ ही इनपुट के बारे में किसान पंजीकरण हेतु बताया गया।

 इस अवसर पर कृषि समन्वयक विकास कुमार, आनंद कुमार अमर, मनीष कुमार, कुमार सानू, ,राजीव कुमार,सहायक तकनिकी प्रबंधक मनीष कुमार, कार्यपालक सहायक सौरभ कुमार, कृषि सलाहकार उमेश कुमार, रजनीश कुमार हरिनंदन राम, विजय कुमार भास्कर, रानी कुमारी, आदि किसान कृष्ण यादव राजेंद्र यादव, राम नरेश कुमार, कृष्णानंद सिंह, जनप्रतिनिधि अभय कुमार गुप्ता मुखिया (जोरगामा), मनोज कुमार वार्ड नंबर 10 रजनी मूलचंद मंडल आदि उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: विकास समीर)
खरीफ महोत्सव सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन खरीफ महोत्सव सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 29, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.