मधेपुरा में आज जिला परिवहन पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन तथा उपविकास
आयुक्त मधेपुरा द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता रथ को हरी
झंडी दिखाई गई l
साथ में नुक्कड़ नाटक के लिए अमन कुमार मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन विभाग सह
सर्वेयर नाव
अधिनियम बिहार को निर्देश दिया गया कि जिले भर में प्रसिद्ध मुख्य
जगहों पर नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ सभा तथा रथ में लगे LCD TV चलाया जाय l मधेपुरा जिला प्रशासन के निर्देश पर साहुगढ़ चौक,
भेलवा चौक, पिठाई चौक तथा रेलवे स्टेशन पर सड़क सुरक्षा के लिए प्रदर्शन
किया गया.
अधिनियम बिहार को निर्देश दिया गया कि जिले भर में प्रसिद्ध मुख्य
जगहों पर नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ सभा तथा रथ में लगे LCD TV चलाया जाय l मधेपुरा जिला प्रशासन के निर्देश पर साहुगढ़ चौक,
भेलवा चौक, पिठाई चौक तथा रेलवे स्टेशन पर सड़क सुरक्षा के लिए प्रदर्शन
किया गया.
बताया गया कि 23 अप्रैल 2018
से लगातार 30
अप्रैल 2018 तक जिला प्रशासन मधेपुरा द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह धूमधाम
से मनाया जा रहा है जो कि मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
इस दौरान कहा गया कि सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा, सीट
बेल्ट का प्रयोग - सदैव करें, हेल्मेट का प्रयोग - हमेशा करें, मोटरसाइकिल पर - दो
से अधिक सफर न करें, वाहन चलाते समय - फोन का इस्तेमाल न करें, वाहन चलाते वक्त -
ईयर फोन का इस्तेमाल न करें, वाहन हमेशा - नियंत्रित गति से चलाए, ओभरटेक करते
वक्त - सही दूरी का इस्तेमाल करें, वाहन को - सदा सुरक्षित स्थान पर रखें, सड़क संकेत
का - सदा प्रयोग करें, हमेशा - अपनी लेन में चलें, वाहनों पर - काले शीशे का
प्रयोग न करें, शराब पी कर - वाहन नहीं चलाए, कम उम्र के - बच्चों वाहन न चलावे दुर्घटना
से - देर भली, वाहनों का – सही कागजात सदा साथ रखें आदि.
इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक में विश्वजीत पीयूष, कैलाश शर्मा, रविन्द्र कुमार ने अमन कुमार के नेतृत्व में बढ़- चढ़कर
हिस्सा लिया. मौके पर अर्जुन कुमार, रूपेश कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
(नि. सं.)
दुर्घटना से देर भली: सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 23, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 23, 2018
Rating:

