आज भारत बंद के समर्थन में सहरसा-मधेपुरा मुख्यमार्ग स्थित सबैला चौक पर
स्थानीय ग्रामीण एवं युवाओं के द्वारा घंटो तक भारत बंद के समर्थन में नारेबाजी
एवं मार्ग परिचालन बंद किया गया।
समर्थन में उतरे युवाओं का साफ कहना था कि ये सरकार दलित-पिछड़ों की हकमारी
करने वाली गरीब विरोधी सरकार है जो हम पिछड़ों-वंचितों के मुँह का निवाला छीनने पर
उतर आई है। ये सरकार नहीं चाहती की दलितों के हक में कोई अधिकार रहे ताकि वो हम पर
जुल्म और अत्याचार को बढावा दे पाने में अधिकाधिक सक्षम हो सके।
मौके पर स्थानीय युवक गौरव प्रसाद, चंदन कुमार चाणक्य, अभिषेक आनंद, प्रेमसागर, पिंटू, अंकित, रूपेश, मंगल, मुन्ना, बाबाजी, सुभाष रजक, अनिल यादव सहित दर्जनों मौजूद थे।
(ए. सं.)
‘पिछड़ों-वंचितों के मुँह का निवाला छीनने पर उतर आई है सरकार’: कहा बंद समर्थकों ने
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 02, 2018
Rating:
