उच्चतम न्यायालय के द्वारा एससी-एसटी एक्ट में
बदलाव के खिलाफ कल 2 अप्रैल सोमवार
को घोषित भारत बंद का जहाँ कई
संगठनों ने समर्थन किया है
और इसके कई पार्टियों और संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सड़कों पर उतरने का फैसला किया है वहीँ मधेपुरा में भी इसके खिलाफ विरोध
हो रहा है.
लोगों तथा विभिन्न संगठनों की मांग है कि अनुसूचित
जाति,
जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 में
संशोधन को वापस लेकर इस
एक्ट को पहले
की तरह लागू किया जाए.
एससी-एसटी
एक्ट में परिवर्तन के खिलाफ
आज शाम मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में सैंकड़ों लोगों ने कैंडिल
जला कर जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और आगामी 2
अप्रैल को पूरे भारत बंद का आह्वान किया।
एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ कैंडल जलाकर आक्रोश, कल भारत बंद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 01, 2018
Rating: