मधेपुरा में एन एच 106
मधेपुरा-सिंहेश्वर पथ
के विश्वविधालय के पास शुक्रवार की सुबह
सदर थाना पुलिस ने नाटकीय ढंग से
लम्बे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार शातिर बदमाश प्रदीप यादव को
गिरफ्तार किया जबकि दूसरा मोस्ट वांटेड राजा यादव भागने
मे सफल रहा ।
पुलिस
ने भागने वाले शातिर
बदमाश का स्कार्पियो जब्त
कर लिया है ।मिली जानकारी के
अनुसार सदर
थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि
जिले का मोस्ट वांटेड राजा यादव अपने कुछ गुर्गे के
साथ एक स्कार्पियो से आ रहा है । थानाध्यक्ष
ने तत्काल सअनि सन्तोष कुमार दीक्षित सहित पुलिस बल को सूचना स्थल पर भेजा। पुलिस टीम ने विश्वविधालय
के पास एन एच 107 मधेपुरा सिंहेश्वर पथ पर नाकाबंदी की. इसी दौरान एक उजले रंग की स्कार्पियो पर सवार कुछ को युवक आता देखकर पुलिस एलर्ट हुई कि स्कार्पियो पुलिस
नाकेबंदी के बीच रूकी.
पुलिस को देख अफरा
तफरी मच गई जिसमें मोस्ट
वांटेड बदमाश
भागने मे सफल रहा लेकिन पुलिस ने अन्य बदमाश को दबोच लिया और गाड़ी को जब्त
कर थाना लाया. दबोचे बदमाश
की पहचान एक लम्बे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे प्रदीप यादव के रूप मे
पहचान हुई. गिरफ्तार
बदमाश के विरूद्ध कर कई मामले दर्ज हैं ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार प्रदीप यादव नौलखिया का रहने वाला है और शातिर बदमाश है. सिहेशवर थाना कांड संख्या 132/16 में यह लम्बे समय से फरार चल रहा था लेकिन आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. जबकि शातिर बदमाश राजा यादव भागने मे सफल रहा, लेकिन राजा यादव की स्कार्पियो को जब्त कर लिया गया है ।
लम्बे समय से पुलिस को चकमा देने वाला शातिर बदमाश प्रदीप यादव गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2018
Rating:
