

कचहरी स्थित नव निर्मित भव्य शिवालय में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर
ज्योतिर्लिंग ज्योतिर्लिंग एवं मूर्तियों के साथ भव्य रुप फूल मालाओं से सुसज्जित
वाहनों से समूचे शहर का परिभ्रमण करवाया गया । परिभ्रमण दोपहर 1:00 बजे कचहरी की
स्थिति शिव मंदिर प्रांगण से निकाली गई हाट बाजार, मिडिल स्कूल चौक दुर्गा स्थान, सिनेमा
हाल चौक, काशीपुर, गोल बाजार, हरिद्वार चौक, जयरामपुर चौक होते हुए पुनः हाट
बाजार मंदिर स्थल पर पहुंचकर शोभा यात्रा संपन्न
हुई। परिभ्रमण में गाजे-बाजे के साथ डी जे
शामिल थे। हजारों की संख्या में महिला-पुरुष और बूढ़े-बच्चों ने हिस्सा लिया ।
इस मौके पर चिलचिलाती धूप को देखते हुए कई संस्थाओं ने परिभ्रमण में लगी महिला,
बूढ़े, बच्चों के लिए पेयजल एवं शरबत की
व्यवस्था विभिन्न चौक चौराहे पर की गई थी।

पिछले रविवार 15 अप्रैल को नौ दिवसीय श्री शिव महापुराण पाठ का आयोजन शुरू
करवा गया था जिसमें शनिवार के संध्या ज्योतिर्लिंग का वर्णन एवं पंचाक्षरी मंत्र ॐ नमः शिवाय की
महिमा का विस्तार पूर्वक महत्व को समझाया है। इस अवसर पर शिव तांडव नृत्य कोलकाता
से आए कलाकारो के द्वारा देखने लायक था. शिव मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में
उपस्थित भक्तजन जिसमें पुरुष महिला एवं बच्चों द्वारा शिव तांडव नृत्य को देखकर
भाव विभोर हो रहे थें. अहले सुबह से ही शिव लिंग के प्राण प्रतिष्ठा के लिए वैदिक
मंत्र उच्चारण के साथ होम जाप दी जा रही थी. दोपहर को उसी उत्साह के साथ
ज्योतिर्लिंग एवं मूर्ति शहर परिभ्रमण के
लिए यात्रा शुरु हुई।
शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल के जवान महिला पुलिस स्वयंसेवक
एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया । सोमवार को पूर्णाहुति हवन महारुद्र
की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है आयोजन किया
गया है.
शोभायात्रा में शिवम फैशन से धनश्याम अग्रवाल, पूर्व वार्ड पार्षद विजय यादव, चंदन
रस्तोगी, हेल्पलाइन अध्यक्ष संजय सुमन,
सचिव विकास आनंद, शेर सिंह यादव, उपाध्यक्ष
चेंबर ऑफ कॉमर्स बाबा दिनेश मिश्रा, बबलू शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच मुरलीगंज शाखा अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, उमेश चौधरी, गोपाल भूत, राजेश
भूत, सुशील शाह, श्याम भगत शनि कलश उर्फ़
मिट्ठू, पारस सर्राफ, झम्पु, चिराग अग्रवाल, हनुमान साह, शिवम् पोद्दार, गोबिंदा
रंगोली, चिराग अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सूरज पंसारी, मिठू
भगत, विकास अग्रवाल,प्र वीण कुमार, राजू बंसल, सूरज सोनी, प्रमोद, मंजू अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, किरण
अग्रवाल, मनीषा शर्मा, मनजीत, अमित अग्रवाल सहित शिव मंदिर
समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा आगे की अन्य तैयारियों में पूरे उत्साह और
धार्मिक भावना से ओतप्रोत होकर संलग्न थे.
नवनिर्मित शिव मंदिर में ज्योतिर्लिंग स्थापना के मौके पर निकाली मूर्तियों की शोभायात्रा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 23, 2018
Rating:
