मधेपुरा
सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ गांव मे जमीन विवाद मे दो पक्ष के
महिला सहित चार लोग चोटिल हो गए, जबकि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी करने का
आरोप लगाया है ।
घटना
के सम्बन्ध मे एक पक्ष के अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सुबह 7:30
बजे के आसपास अपने वर्षो से खेती
करते आ रहे जमीन में तैयार
गेहूं की फसल को परिवार की महिलाएँ काट रही थी कि इसी बीच गिरीश
यादव अपने समर्थक के साथ लाठी डंडा अवैध हथियार के साथ पहुंचे और हमला बोल दिया और फसल
काट रही महिला की पिटाई
शुरू कर दी.
सूचना मिलने पर खेत पर पंहुचे तो
विरोध करने पर हमलावरो ने गोली चलाना शुरू कर दिया, जिससे अफरा तफरी मच गई । तत्काल घटना की सूचना पर पुलिस घटना
स्थल पर पंहुची तो हमलावर भाग निकले
। गिरीश जबरन मेरी जमीन को हड़पने की कोशिश में है । उन्होने हमलावरो पर गेहूं की फसल जलाने का भी आरोप
लगाया है । उन्होने वताया कि मारपीट मे वे और उनकी माँ चोटिल हुए हैं ।
जबकि पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष के दो लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चलने की सूचना है । थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला की जांच के बाद पता चलेगा कि मारपीट के अलावे घटना में गोली चली या नहीं, दोनो पक्ष की ओर से अलग अलग आवेदन दिया गया है ।
मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में मारपीट, महिला सहित चार लोग चोटिल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 23, 2018
Rating:
