मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत स्थित हाट बाजार स्थित कचहरी पर रविवार
को सुबह 8:00 बजे से हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयघोष से इलाका गूंज
उठा।
कचहरी स्थित नव निर्मित भव्य शिवालय में शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 551 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली।
कलश में जल भर कर नगर का भ्रमण करते हुए सुबह 8:00 बजे मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर बाजार के हाट बाजार
मिडिल स्कूल चौक दुर्गा स्थान, गोल बाजार, हरिद्वार चौक, जयरामपुर चौक होते
हुए पुनः हाट बाजार मंदिर स्थल पर पहुंचकर शोभा यात्रा संपन्न हुई। कलश यात्रा
जुलूस में गाजा-बाजा शामिल थे। कलश में जल भरने के उपरांत वैदिक मंत्रों से उसे
अभिमंत्रित किया गया। वहां से उसी उत्साह के साथ वापसी के लिए यात्रा शुरु हुयी।
हर-हर महादेव का जयकारा लगाते श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे। 12 ज्योतिर्लिंगों में 1. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, 2. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग 3. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग 4. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग 5. केदारनाथ ज्योतिर्लिंग 6. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग 7. काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग 8. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग 9. बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग 10. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग 11. रामेश्वर ज्योतिर्लिंग 12. धृष्णेश्वर मंदिर विधिवत पूजन के उपरांत ज्योतिर्लिंग
यहां नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 23 अप्रैल को किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा से से पहले श्री रविशंकर जी महाराज जबलपुर मध्य प्रदेश के
द्वारा शिव महापुराण के द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा। जिसमें शिव
महापुराण की महिमा एवं ब्रह्मा की उत्पत्ति, सती चरित्र, दक्ष यज्ञ विध्वंस,
पार्वती की तपस्या, शिव विवाह विशेष आयोजन, कार्तिकेय जी का जन्म, तारकासुर संग्राम, गणेश का जन्म जन्म, नंदी का जन्म, गंगा उत्सव भस्मासुर कथा, समुद्र मंथन , विषपान, राम और रावण की शिव भक्ति, बाणासुर संग्राम, शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों का वर्णन एवं ओम नमः शिवाय के पंचाक्षरी
मंत्र की महिमा, शिव
तांडव तथा 23
अप्रैल को पूर्णाहुति हवन महारुद्र की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत एक विशाल भंडारे
का भी आयोजन किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बाज़ार के विभिन्न मार्गों पर
40 तोड़ण द्वार लगाए जाएंगे। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता
इंतजाम रहेंगे.
आज के कलश यात्रा में समस्त शहरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. मुरलीगंज
थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी चयन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम में अपने दल बल एवं महिला
पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।
इस आयोजन में नॉर्थ ईस्ट चेंबर ऑफ कॉमर्स पूर्व अध्यक्ष व प्रसिद्ध व्यवसाई
शिव प्रसाद गाड़ोदिया, पूर्व वार्ड पार्षद विजय यादव, चंदन रस्तोगी, हेल्पलाइन अध्यक्ष संजय सुमन, सचिव विकास आनंद, शेर सिंह यादव, उपाध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स बाबा दिनेश मिश्रा,
बबलू शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच मुरलीगंज शाखा अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, उमेश चौधरी, गोपाल भूत, राजेश भूत, सुशील शाह, श्याम भगत सहित शिव मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा
आगे की अन्य तैयारियों को लेकर पूरे उत्साह और धार्मिक भावना से ओतप्रोत होकर सम्मिलित थे.
अनोखा होगा मुरलीगंज में नवनिर्मित शिव मंदिर: ज्योतिर्लिंग स्थापना के लिए भव्य शोभायात्रा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 15, 2018
Rating: