मधेपुरा जिले के
शंकरपुर प्रखंड में जिरवा मधेली पंचायत के वार्ड नं. 13 निवासी मिथिलेश यादव के
तीन वर्षीय पुत्र की मौत बिजली की तार गिरने से हो गई, जिससे गांव में सन्नाटा
पसर गया ।
बताया गया कि
तीन वर्षीय बालक गुड्डू खेलते खेलते चापाकल के पास पहुँच गया और अचानक उसी समय
बच्चे के शरीर पर उपर से बिजली का तार टूटकर गिर गया. आनन फानन में बालक को पीएचसी
शंकरपुर लाया, लेकिन पहुँचने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी.
इस बाबत डयूटी
पर डाक्टर अजय सिन्हा ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मृतक अपने माँ बाप
का इकलौता बेटा था. मौत के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है.
खेलते बच्चे पर गिरा बिजली का तार: तीन वर्षीय बालक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 11, 2018
Rating: