शनिवार कॊ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मधेपुरा सहित अन्य नौ जिलों के जिलाधिकारी
और डीडीसी कॊ बेहतर कार्य के लिये सम्मानित करेंगे ।
दरअसल कल सिविल सेवा दिवस है । इस अवसर पर पटना में शनिवार कॊ साढ़े पाँच बजे सम्वाद नामक कार्यक्रम
का आयोजन सामान्य प्रशासन विभाग के बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी द्वारा
किया जा रहा है । इस अवसर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि होंगे और उन्हीं के
हाथों राज्य के नौ चुनिंदा जिलाधिकारी और डीडीसी कॊ सम्मानित किया जायेगा ।
इस बावत प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने आमंत्रित करते हुए पत्र लिखकर बताया है
कि मधेपुरा, समस्तीपुर, जहानाबाद, पटना, किशनगंज, दरभंगा, नालंदा, शेखपुरा और रोहतास जिलों में बिहार लोक सेवाओं का अधिकार
अधिनियम, बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम तथा सात निश्चय योजनाओं
के कार्यान्वन में सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने वाले जिलों के जिलाधिकारी और
डीडीसी कॊ मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे ।
ज्ञातव्य है कि मधेपुरा जिले में सरकारी योजनाओं के कार्यान्वन में जिलाधिकारी
मु सोहैल जमकर निगरानी करते हैं और इसका नतीजा यह होता है कि समय पर बेहतर उपलब्धि
हासिल होती है ।
सुखद: मुख्यमंत्री करेंगे मधेपुरा डीएम मो० सोहैल कॊ सम्मानित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2018
Rating:
