मधेपुरा में जन अधिकार छात्र
परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश एवम छात्र जिला अध्यक्ष रौशन
कुमार बिट्टू के संयुक्त अध्यक्षता में जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के द्वारा बिहार
के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा पटना विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति रास बिहारी का
बी०एन० मंडल विवि के मुख्य द्वार पर पुतला दहन किया गया।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि 09/04/2018
को पटना विश्विद्यालय में छात्र संघ चुनाव में आयोजित शपथ
ग्रहण समारोह का जन अधिकार छात्र परिषद समेत अन्य संगठन भी शांति पूर्ण विरोध कर रहे
थे,
जिसके ऊपर सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज करके सभी को गंभीर
रूप से मार कर भगा दिया गया। विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने कहा कि आपको मालूम चाहिए कि
पटना विश्वविद्यालय में अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष का अवैध नामांकन था, लेकिन सरकारी
तंत्र का दुरूपयोग करके पुनः शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर दिया । विरोध कर रहे
प्रदर्शनकारियों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की जिसमे जाप छात्र प्रदेश
अध्यक्ष गौतम आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद छात्र जिला प्रधान
महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा कि जिस प्रकार पटना विश्वविद्यालय
के प्रशासन बड़े-बड़े संघी लोगों के दबाब में आकर पुलिसिया तंत्र का दुरुपयोग करते
हुए लोकतंत्र की हत्या एवम पटना विश्वविद्यालय को कलंकित करने का काम किया है वो
बहुत ही निंदनीय है।
मौके पर युवा नेता दीपक यादव,
राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, रामप्रवेश कुमार, कॉमर्स कॉलेज कोषाध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर,
डेविड यादव, पतरघट अध्यक्ष मुकेश कुमार, सिंघेश्वर प्रखंड अध्यक्ष सोनू जी स्टार,
T P C संयुक्त सचिव आर्या रोशन,
P S C विश्विद्यालय प्रतिनिधि कुमार
गौतम,
सावन, सरफराज, केशर, छात्र नेता सामंत कुमार यादव, गौतम कुमार, नीतीश कुमार, विकाश कुमार राजा सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।
पटना विश्वविद्यालय में छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में मधेपुरा में JACP ने किया पुतला दहन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 11, 2018
Rating:
