राजकीय पचरासी मेले का भव्य उद्घाटन, लाखों लोगों के दूधाभिषेक से बही दूध की नदी

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड के पचरासी स्थान में बही दूध की नदी । बाबा विशु राउत महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के ऊर्जा, तथा मद्य निषेध मंत्री बिजेंद्र यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।


मौके पर बाबा विशु के जीवनी पर विनोद कुमार आज़ाद के द्वारा लिखी गई किताब चरवाहा धाम पचरासी के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण भी किया गया। आज पहले दिन करीब आठ लाख श्रद्धालुओं ने किया दूधाभिषेक।

मालूम हो कि मधेपुरा जिला चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलगान पचरासी स्थान के बाबा विशु राउत मेले को राजकीय मेला घोषित होने के बाद आज बाबा विशु राउत मोहत्सव का विधिवत उदघाटन बिहार सरकार के ऊर्जा तथा मद्य निषेध मंत्री बिजेंद्र यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही साथ बाबा विशु के जीवनी पर विनोद कुमार आज़ाद के द्वारा लिखी गई किताब चरवाहा धाम पचरासी के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण भी किया गया। मेले में सभी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। 

उदघाटन के समय बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह आलमनगर विधान सभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक नरेंद्र नारायण यादव, मधेपुरा जिला के जिला पदाधिकारी मोहम्मद सोहैल, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। वही मेले में कुश्ती का आयोजन किया गया था।
राजकीय पचरासी मेले का भव्य उद्घाटन, लाखों लोगों के दूधाभिषेक से बही दूध की नदी राजकीय पचरासी मेले का भव्य उद्घाटन, लाखों लोगों के दूधाभिषेक से बही दूध की नदी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 14, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.