मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के सीएचसी में साप्ताहिक बैठक में लगातार हिदायत के
बावजूद रजिस्टर अपडेट नहीं करने के कारण सभी आशा फैसिलेटटर के मानदेय पर
रोक लगा दिया है ।
जानकारी के अनुसार सीएचसी में हर बैठक के दौरान आशा द्वारा क्षेत्र में टीकाकरण
का सर्वे रजिस्टर एवं डयूलिस्ट अपडेट नही करने के कारण सभी आशा फैसिलेटटर का मानदेय रोक
दिया गया है । सिंहेश्वर के सीएचसी प्रभारी डा. आनंद भगत ने कहा क्षेत्र में आशा
के द्वारा टीकाकरण की विस्तृत सूची जमा नही करना अनियमितता का द्योतक है । इसलिए आशा
फेसिलेटर सर्वे रिपोर्ट के साथ साथ डयूलिस्ट जमा करने तक मानदेय पर रोक रहेगा ।
तथा तीन एएनएम को बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण अनुपस्थित कर दिया गया । जिसमें
एएनएम सरोज सिन्हा, बबीता कुमारी, नीतू कुमारी शामिल हैं ।
मौके पर एएनएम पिंकी कुमारी, पुष्पा कुमारी, रूबी कुमारी, सरीता कुमारी, नीलम कुमारी, संध्या
कुमारी, निक्की रानी, कविता कुमारी,
सोनिका देवी, राज कुमारी आशा फैसिलेटटर मीना देवी, सुधा कुमारी, रेणु कुमारी, अनिता कुमारी, नीलम
कुमारी, रंजू कुमारी मौजूद थे ।
Action: आशा फैसिलेटटर का मानदेय रोकने का आदेश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 24, 2018
Rating:
