बड़ी सफलता: दियारा इलाके में बड़ी मात्रा में हथियार के साथ 09 अपराधी गिरफ्तार

मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत भागलपुर, खगड़िया जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में मधेपुरा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चलाये गए सर्च ऑपरेशन में अलग अलग मामले में 09 लोगों को चार देशी पिस्तौल, 15 जिन्दा कारतूस,16 खोखा और 5 मोटर साईकिल समेत किया गया गिरफ्तार।


आज चौसा थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीते दिन सूचना मिली थी कि मधेपुरा जिला के भागलपुर, खगड़िया जिला के सीमावर्ती दियरा क्षेत्र में किसानो से लेवी वसूली के लिए अपराधी मोटरसाइकिल पर हथियार से लैश होकर दहशत फैला रहे हैं। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सर्च ऑपरेशन का आदेश दिया गया तथा टीम गठित कर दियरा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहाँ एक जगह पुलिस को देख अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई किया जिसमें दर्जनों गोलियां चली और पुलिस ने जान की परवाह किए बिना अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ने में सफलता हासिल की। 

चौसा थाना के 3 अलग अलग कांड में 09 अपराधियों को चार देशी पिस्तौल, 15 जिन्दा कारतूस, 09 खोखा 5 मोटर साईकिल तथा अन्य सामानों जैसे तीन मोबाइल, दो लीटर देशी शराब आदि समेत गिरफ्तार किया गया है । जिसमे कुछ लोगों के कई थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं। यह मधेपुरा पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी है। इस सर्च ऑपरेशन में शामिल सभी लोगों को जल्द ही पुरस्कृत किया जाएगा। गिरफ्तार अपराधियों में रजनीश कुमार आनंद तथा नन्हकू सिंह (चौसा) व मनोज सिंह तथा ब्रजेश कुमार (ढोलबज्जा, भागलपुर) के अलावे मिथिलेश मंडल, पृथ्वी मंडल, टेम्पू मंडल (जोतैली, बिहारीगंज) आदि  शामिल हैं.

बता दें कि जैसे जैसे दियरा क्षेत्र में फसल पकने लगती है, अपराधी दियरा में मंडराने लगता है तथा किसान को डरा धमका कर लेवी की मांग करता है। पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि किसान को डरने की जरूरत नहीं है, वो बेफ़िक्र होकर अपनी खेती करें, उनके फसल के सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। 

वहीँ इस सर्च ऑपरेशन से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। सर्च ऑपरेशन टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार दुबे ने किया और उनके साथ चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, पुरैनी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार भगत, आलमनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, रतवारा ओपी अध्यक्ष रणवीर कुमार राउत, फुलौट ओपी अध्यक्ष महेश रजक, चौसा थाना ए एस आई अलोक कुमार अमल, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश पासवान, दीपक कुमार आदि शामिल थे।
बड़ी सफलता: दियारा इलाके में बड़ी मात्रा में हथियार के साथ 09 अपराधी गिरफ्तार बड़ी सफलता: दियारा इलाके में बड़ी मात्रा में हथियार के साथ 09 अपराधी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 20, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.