मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी में
गुप्त सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने नेपाल निर्मित देशी शराब की 300 बोतल बरामद की.
जानकारी
के अनुसार शुक्रवार को थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मुन्ना मंडल अवैध
शराब का धंधा कर रहा है. जिसको
लेकर थानाध्यक्ष ने मुन्ना मंडल के घर छापामारी किया तो मुन्ना मंडल के घर के बगल में बन रहे शौचालय में 300
बोतल नेपाल निर्मित शराब बोरा में बांध कर रखा हुआ था और घर के अंदर बाल्टी
में 8
बोतल 375 mm रॉयल स्टैग विदेशी शराब रखी हुई थी. थाना अध्यक्ष ने घर को
सील कर दिया. मुन्ना
मंडल परिवार समेत अपने
घर से फरार हो गया.
थानाध्यक्ष
ने बताया कि सुपौल जिला का बॉर्डर क्षेत्र होने के कारण शराब का धंधा किया जा रहा
है.
इस्पेक्टर ज्योतिष
कुमार ने बताया कि मुन्ना मंडल सहित अवैध शराब कारोबारी को जल्द से जल्द गिरफ्तार
कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. छापामारी के दौरान थाना
अध्यक्ष राजेश कुमार,
अब्बास हुसैन,
राजीव कुमार एवं सशस्त्र बल मौजूद थे.
शौचालय से 300 बोतल देशी शराब और बाल्टी से विदेशी शराब बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 24, 2018
Rating:
