बिहार सरकार के
सुस्त रवैये को देखते हुए आज मधेपुरा कला भवन के प्रांगण में मीडिया प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में बी टी ई टी और सी
टी ई टी पास अभ्यर्थियों ने बैठक किया ।
जिसमें सर्वसम्मति
से निर्णय लिया गया कि यदि 10 अप्रैल तक बिहार
सरकार अंक प्रमाण पत्र जारी कर बहाली प्रक्रिया शुरु नहीं की तो हमलोग पटना में
विधानसभा के सामने राज्य स्तरीय उग्र आंदोलन करेंगे ।
कहा कि राज्य के
प्राथमिक और मध्य विद्यालय में लगभग 2 लाख 30 हजार सीट खाली हैं, जिससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था
प्रभावित हो रही है, लेकिन सरकार इस पर मौन बनी हुई है।
इस अवसर पर ब्रजेश
कुमार, रणधीर कुमार, आभाष, अनिल, रतन, बबलू, आनंद भूषण, सोनी कुमारी, विनोद, पिन्टु,अजीत एवम् बड़ी संख्याँ में अभ्यर्थी मौजूद थे ।
अंक प्रमाण पत्र से जारी नहीं होने से बीटीईटी पास अभ्यर्थियों ने जताया आक्रोश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 31, 2018
Rating: