
भगवा कपड़ा व माथे
पर पगड़ी तथा हाथों में पारंपरिक हथियार युवाओं के जोश को दोगुना कर रहा था। रास्ते
में ठंडा पेय पदार्थ की व्यवस्था लोगों के मन में समाज सेवा की भावना को जागृत कर
रहा था। जूलूस में शामिल बिहार के पूर्व मंत्री डा० रेणु कुशवाहा,
भाजपा नेता विजय कुमार
सिंह व बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता
जूलूस में शामिल होकर लोगों का उत्साह वर्धन किया। वहीं हाथों में तलवार के साथ
जूलूस में अंत तक शामिल रही पूर्व मंत्री लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही ।

जूलूस को
नियंत्रण करने में महावीर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजीव जायसवाल,
जीवन कुमार सिंह, मनीष जायसवाल, संजय कुमार, सुभाष कुमार समेत तमाम युवा अंत तक लगे
रहे।
वहीं प्रशासन की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन, डीएसपी
अरुण दूबे, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, सीओ नवीन शर्मा समेत अन्य थाना से आए पदाधिकारी भी अपने अपने निर्धारित
स्थल पर मुस्तैद रहकर जूलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराया। प्रशासन व पब्लिक के
बेहतर समन्वय से संपन्न हुए उक्त शोभायात्रा की सभी प्रशंसा कर रहें हैं।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज में रामनवमी की शोभायात्रा: पूर्व मंत्री और विधायक भी रहे शामिल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 26, 2018
Rating:
