शराब तस्करी का नया तरीका, कोसी नदी में तैरते शराब की 900 बोतल बरामद

कई साल पहले नेपाल से लकड़ी की तस्करी जिस तरीके से हो रही थी ठीक उसी तरह से नेपाल से शराब तस्करी करने का नया तरीका सामने आया है, जिसका खुलासा एसएसबी के जवानों ने किया है.


एसएसबी के जवानों ने कोसी नदी में तैरते शराब की 900 बोतल बरामद की है। दरअसल कई साल पहले लकड़ी के तस्कर नेपाल में बॉर्डर के पास लकड़ी को पानी में छोर देते थे जो तैरते तैरते भारत की सीमा में प्रवेश कर जाता था और बड़ी आसानी से अपने हिसाब से तस्कर उसे निकाल के बाजार में अधिक मूल्य पर बेच लेते थे । ठीक उसी तरह शराब के तस्कर बॉर्डर के उस पार से प्लास्टिक की बोरियो मे शराब को कोसी नदी में छोर देते हैं और अपने इलाके में उसे निकाल लेते है । जिसका खुलासा आज भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पीलर संख्या 206/5 के पास भीमनगर के एसएसबी जवानों ने किया है। जिन्हें गस्ती के दौरान ये सफलता मिली है।
शराब तस्करी का नया तरीका, कोसी नदी में तैरते शराब की 900 बोतल बरामद शराब तस्करी का नया तरीका, कोसी नदी में तैरते शराब की 900 बोतल बरामद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 12, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.