सुपौल। सदर थाना
इलाके के परसरमा ओर सिमरा के बीच राइस मिल से सटे पोखर के महार पर बने आम के बगीचे
में एक युवक की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
शव को देखने के लिए आस-पास के
लोगों की भीड़ वहां जुट गई। बताया जा रहा है कि शव की हत्या कर बगीचे में लाश को
ठिकाने लगाने के लिए रखा गया था।
स्थानीय लोगों
की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया।
जहां युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के एकमा पंचायत के वार्ड नंबर 06 निवासी चंदर महतो का 20
वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में कई गई है।
सदर थाना पुलिस
परिजनों को मामले की जानकारी दिया है। पुलिस शव के तलाशी के क्रम में एक डिसप्ले
टूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है। मामले को लेकर पुलिस की छानबीन में जुटी है।
सामाचार लिखे जाने तक मृतक युवक के परिजन नहीं पहुंच सके थे। जिस कारण युवक का
पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका है।
आम के बगीचे में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 04, 2018
Rating:
