मधेपुरा जिले के
सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े हथियार के बल पर रूपए लूटने की घटना बढ़ने से
आम जन परेशान और चिंतित हो गए हैं ।
जानकारी के
अनुसार सोमवार को शाम में साढे 5 बजे के लगभग उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक महावीर चौक सिंहेश्वर से
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक सिरसिया के ग्रामीण सेवा केंद्र के सीएसपी विजेंद्र
कुमार विमल 61 हजार रुपया निकाला कर अपने केंद्र लौट रहे थे ।
लौटने के क्रम में एसबीआई डंडारी बैंक से आगे तरहा और डंडारी के बीच में पुल के
पास दो बिना नंबर की बाइक काले रंग की पल्सर और लाल रंग के अपाचे पर सवार 4
हथियार बंद अपराधियों ने पिस्तौल के नोक पर गाड़ी के डिक्की में रखे 61
हजार रुपये लूट लिए ।
इस बावत
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले में कांड संख्या 67 /18 दर्ज कर आगे की कार्यवाही
की जा रही है । दूसरी तरफ लोग दहशत में है और लगातार बिना नंबर की पल्सर और अपाचे
से ऐसी घटना हो रही है लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही है ।
दिन दहाड़े हथियार के बल पर 61 हजार रुपये की लूट
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 06, 2018
Rating: