मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बृन्दावन जमुहा में 14 वर्षीया नाबालिग लड़की अपहरण का मामला प्रकाश में आया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार वृंदावन जमुहा टोला वार्ड संख्या 8 निवासी दयानंद ऋषिदेव ने मुरलीगंज थाने में अपनी 14 वर्षीया पुत्री नीभा कुमारी की अपहरण का मामला दर्ज करवाया
है। मुरलीगंज थाने में दयानंद ऋषिदेव के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार
रंजीत कुमार, बबलू
कुमार, मुकेश कुमार साकिन बेलो पिपराही वार्ड संख्या 6 एवं खाड़ी वार्ड संख्या 11 निवासी सुखविंदर यादव जमुहा टोला में बिजली का काम करने
आया था। 3 मार्च शनिवार को संध्या करीब 5 बजे निभा अपने घर के पीछे घास काट रही थी इसी दौरान रंजीत
अपने सहयोगियों के साथ निभा को मोटरसाइकिल पर बैठा कर भाग गया।
इस मामले में थानाध्यक्ष बी डी पंडित ने बताया कि मामला दर्ज कर अपहृत की
बरामदगी के लिए छापामारी तेज कर दी गई है. नामजद अभियुक्तो में तीन व्यक्ति बबलू
कुमार,मुकेश कुमार साकिन बेलो पिपराही वार्ड संख्या 6
एवं खाड़ी वार्ड संख्या 11 निवासी सुखविंदर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज
दिया गया है।
मधेपुरा: चौदह वर्षीया नाबालिग लड़की का अपहरण, तीन गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 05, 2018
Rating:
