मधेपुरा जिले के मुरलीगंज
रहिका टोला में राम जानकी मूर्ति स्थापना को लेकर 108 कुँवारी कन्याओं ने कलश
यात्रा निकाली.
मुरलीगंज प्रखण्ड
अंतर्गत रहिका टोला स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापना को लेकर क
सुबह आठ बजे 108 कुंवारी कन्याओं के साथ सैकड़ों की संख्या में जल भरने के लिए बलुआहा
नदी के किनारे पहुंच गए. वहाँ विधिवत पूजा
के उपरांत जल भरने का कार्यक्रम हुआ. कलश का जल लेकर कन्याएं मीरगंज, रामपुर
भ्रमण करते हुए कलश पुनः रामजानकी मंदिर परिसर में कलश रखा गया। कलश शोभा यात्रा
में पंचायत के कई जन प्रतिनिधियों के साथ साथ गणमान्य लोग भी साथ साथ रहें।
मौके पर श्री राम
जानकी सेवा समिति के कोषाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, अध्यक्ष
सुनील पोद्दार, सचिव विनोद पोद्दार, सदस्य
अमित कुमार, रितेश कुमार, अनुज कुमार,
छोटू कुमार, दिनेश यादव, चंदेश्वरी चौधरी, बिजल पोद्दार, बिरजू यादव,अर्जुन यादव, सुशील
राय, रविन्द्र पोद्दार आदि कई उपस्थित थे। कलश शोभायात्रा को
शांतिपूर्ण सफल बनाने को लेकर मुरलीगंज प्रशासन सक्रिय रूप से लगी हुई थी ।
मूर्ति स्थापना को लेकर 108 कुँवारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 26, 2018
Rating: