
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर में लोहिया स्वच्छता अभियान के लिये जीविका दीदी
आगे आई और जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड में 19 से 21 मार्च तक
लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत दुलार पीपराही पंचायत के 11 वार्डो
में 300 शौचालय निर्माण का बीड़ा उठाया है ।
दुलार पीपराही में 12 ग्राम संगठन ने ओडीएफ घोषित वार्ड 1 और 13 को छोड कर शेष वार्ड में शौचालय बनाने के लिए गड्ढा खोदने का काम शुरू कर दिया
है । इस बावत बीपीएम सुबित कुमार ने बताया कि पहले जो लोग शौचालय बनवाने में सक्षम
हैं, उसके यहा गड्ढा खोदने का काम शुरू कर दिये हैं । उन्होंने बताया कि आज 125
गड्ढे खोदे गये हैं । हमलोग 300 गड्ढे खोदने के बाद 31 मार्च तक
सभी का शौचालय पूर्ण कर देंगे । जो लोग शौचालय बनवाने में सक्षम नहीं है उन्हें
जीविका की ओर से ऋण दे कर शौचालय निर्माण कराया जायेगा ।
जिला से आये प्रबंधक आईबीसीबी राकेश कुमार नीरज ने कहा जीविका दीदी जिस काम को
हाथ में लेती है उसे अंजाम तक पहुंचाने का काम करती है ।
सराहनीय: जीविका दीदीयों ने एक दिन में शौचालय के लिए खोदे 125 गड्ढे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 19, 2018
Rating:
