भारी गहमागहमी के बाद बीएनएमयू के 25 कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित

सभी फोटो: मुरारी सिंह
बीएनएमयू के 25 कॉलेज में छात्र संघ चुनाव का परिणाम घोषित हो चुके हैं । शेष बचे सुपौल के बी एस एस कालेज और कटिहार स्थित डी एस कालेज में मतदान 17 मार्च कॊ होगा ।

लगातार जारी परिणाम के अनुसार टीपी कॉलेज में 5 सीट पर छात्र राजद की जीत हुई है जबकि पीएस कॉलेज के 6 सीटों पर अभाविप ने जमाया कब्जा है । बी एन  कॉमर्स कॉलेज में छात्र जाप ने जीता 5 सीट निकाल लिया है । 

मंगलवार कॊ विश्वविद्यालय में लगातार गहमागहमी बनी रही । सोमवार की रात छात्र जाप द्वारा मतगणना कक्ष में एक अन्य विवि कर्मी के प्रवेश पर आपत्ति प्रकट करते हुए केंद्रीय पुस्तकालय भवन में तोड़ फोड़ भी की गई और फ़िर स्नातकोत्तर छात्र संघ का परिणाम घोषित नही किया जा सका ।

बीएन मंडल विवि के 25 कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी गई। इसमें मुख्यालय स्थित टीपी कॉलेज, पीएस कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज साहुगढ में छात्र राजद, अभाविप एवं छात्र जाप में कड़ा मुकाबला रहा।  इससे पहले अधिकांश कॉलेजों में देर रात तक मतगणना की प्रक्रिया जारी रही। सुबह 3 से 4 बजे के बीच परिणाम की घोषणा की गई। इस दौरान कॉलेज परिसर में गहमागहमी का माहौल बना रहा। टीपी कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में हंगामा के बीच झड़प होने की सूचना मिली है। मंगलवार को इन कॉलेजों में विजय प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। 

पीएस कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष पद पर नीतीश राज ने 148 वोट हासिल कर जीत हासिल की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अभाविप की  सोनी कुमारी ने  160 मत, महासचिव पद पर साक्षी कुमारी  ने 218 वोट, कोषाध्यक्ष पद पर विक्रम कुमार ने  186 वोट एवं 323 वोटों के साथ सौरभ कुमार ने  संयुक्त सचिव पद पर कब्जा जमाया । वहीं काउंसिल मेंबर पद पर कुमार गौतमसोनी कुमारी, रोशन कुमार, पूजा कुमारी एवं निशांत यादव विजयी हुए।

कॉमर्स कॉलेज में अध्यक्ष पद पर संदीप कुमार, उपाध्यक्ष रवि शंकर कुमार, संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार, महासचिव कुंदन कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार एवं काउंसिल मेंबर वीरेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, कौशल कुमार  चुने गये । 

टीपी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पद पर अभिमन्यू कुमार, उपाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार, महासचिव पद पर  प्रतिज्ञा रूची, संयुक्त सचिव के लिए रोशन कुमार एवं कोषाध्यक्ष् पद पर अविनाश कुमार ने जीत हासिल की। टीपी कॉलेज के काउंसिल मेंबर अभिनव कुमार, दिलीप कुमार, हर्षवर्द्धन कुमार, नवनीत कुमार, ऋषिकेष विवेक, सानू कुमार, राजू कुमार बने।

एच एस कालेज उदा किशुनगंज में महा सचिव निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं । घोषित परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर आदित्य कुमार, उपाध्यक्ष पद पर शुभम कुमार, संयुक्त सचिव पद पर गुलशन कुमार और कोषाध्यक्ष पद पर अंकिता कुमारी तथा काउंसिल मेम्बर पद पर प्रेम शंकर कुमार और सिन्टु कुमार चुने गये हैं ।
भारी गहमागहमी के बाद बीएनएमयू के 25 कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित भारी गहमागहमी के बाद बीएनएमयू के 25 कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 13, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.