सुपौल। भीमनगर
ओपी क्षेत्र अंतर्गत समदा चौक से भवानीपुर जानेवाली सड़क पर 7 आरडी के समीप मोटरसाइकिल
और साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों
के अनुसार मोटरसाइकिल काफी तेज गति से आ रही थी वही विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल
सवार को जोरदार टक्कर मारी जिससे साइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगो ने
मृतक की पहचान 12 वर्षीय मुखरेजुल इस्लाम के रूप में कई है जो
दिनबंधी पंचायत के वार्ड नंबर 02 कटैया गांव निवासी
है। दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक और सवार दोनों मौके से फरार होने में सफल रहे।
इस बावत जानकारी
देते हुए भीमनगर ओपी प्रभारी मिथलेश कुमार राय ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन अब
तक अप्राप्त है। जाँच की जा रही है, दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(नि. सं.)
मोटरसाइकिल और साइकिल की आमने सामने की टक्कर में साइकिल सवार की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 25, 2018
Rating:
