मधेपुरा के टी.पी.कालेज
में आयोजित 31वीं
सुशान्त स्मृति युवा प्रतिभा प्रतियोगिता के प्रथम चरण का परिणाम घोषित किया गया.
कार्यक्रम संयोजक
रंगकर्मी बिकास कुमार ने बताया कि नशा मुक्ति विषय से सम्बधित स्थल चिन्रकारी में
चँदन कुमार चाँद,स्वेत कुमार, प्रशस्ति, को
क्रमश: प्रथम, द्वितीय
व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. उत्साहवर्धन स्थान सोनम व निशा कुमारी ने प्राप्त किया.
बाल विवाह: कारण और निवारण विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता में अमर ज्योति कुमार,
सोनम और मुन्ना कुमार मिश्रा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के साथ ही शुभम स्टालिन एवं रोशनी
कलाधर को उत्साहवद्वर्न स्थान प्राप्त हुआ.
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अपूर्व राज
को प्रथम, केशव कुमार, आर्यन अवस्थी और चँदन कुमार चाँद को द्वितीय स्थान और मिथिलेश कुमार, आशीष कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
बता दें कि प्रथम
चरण की प्रतियोगिता में हॉली क्रॉस स्कूल, तुलसी पब्लिक स्कूल, माया विद्या निकेतन, स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल, यू० के० इन्टरनेशनल स्कूल, ज्ञानदीप निकेतन, सदाशिव
नॉलेज टेम्पल, शिवनंदन प्रसाद मंडल+2 विद्यालय, रासबिहारी उच्च विद्यालय,अनुग्रह उच्च विद्यालय, सुखासन, उत्क्रमित उच्चतर मा० वि० नेहालपटी सहित दर्जनों शिक्षण
संस्थान के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
जानकारी दी गई कि द्वितीय
चरण में बिहार के दहेज मुक्त आन्दोलन विषय पर भाषण प्रतियोगिता और सुगम संगीत
प्रतियोगिता 7 फरवरी
2018 को शहर के रानीपटी मुहल्ला स्थित कोशी आई० टी० आई० परिसर
में आयोजित है.
सुशान्त स्मृति युवा प्रतिभा प्रतियोगिता के प्रथम चरण का परिणाम घोषित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 07, 2018
Rating:
