SBI के रीजनल बिजनस ऑफिस मे हुआ वार्षिक खेल-कूद आयोजन

भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल बिजनस ऑफिस के सौजन्य से वार्षिक खेल-कूद का आयोजन किया गया. मधेपुरा जिला अंतर्गत तीन खेल का आयोजन किया गया. 

खेल कूद आयोजन का उद्घाटन रीजनल मेनेजर चेतन कश्यप ने किया. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक हर वर्ष खेल का आयोजन करती हैं जिसमें बैंक के सभी कर्मचारी हिस्सा लेते हैं. मधेपुरा मे पहली बार इस खेल-कूद का आयोजन किया जा रहा हैं. अगले वर्ष से बड़े स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा.
बैडमिंटन का आयोजन स्थानीय बी.एन.मंडल स्टेडियम के इनडोर हॉल मे किया गया.  बैडमिंटन मे कुल 14 खिलाडियों ने हिस्सा लिया. जिसमें सेमीफायनल मे प्रवीण कुमार और प्रणव कुमार, संतोष कुमार झा और चेतन कश्यप, ओम प्रकाश चौधरी और विवेक कुमार, शरद किशोरऔर राजीव कुमार ने अपनी जगह बनाई. फायनल मैच प्रवीण कुमार, प्रणव कुमार की जोड़ी और  शरद किशोर और राजीव कुमार के जोड़ी के बीच खेला गया. जिसके कड़े मुकाबले मे प्रवीण कुमार, प्रणव कुमार की जोड़ी ने शानदार जीत हासिल की. इस मैच मे निर्णायक के भूमिका मे सुभम कुमार और लाइंसमैन के भूमिका मे सद्दाम, शदफ़, रशिख और आशिस ने मैदान मे उपस्थित थे. 

कैरमबोर्ड मैच का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा मे किया गया. जिसमें मेंस डबल्स मे मणिठाकुर और अनिल कुमार की जोड़ी रनर और ओम प्रकाश चौधरी, योगेश कुमार की जोड़ी विजेता बनी. वही टेबल टेनिस मैच का आयोजन टाउन हॉल मे किया गया. टेबल टेनिस मेंस सिंगल मे दीपक कुमार रनर रहे और ओम प्रकाश चौधरी ने विजेता का ख़िताब अपने नाम किया.  सभी विजेता को रीजनल मेनेजर के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया. इस मौके पर आर.के. झा, बटेश झा, कलीम अहमद, डी.एन.प्रसाद, योगेश कृष्णा , सूरज कुमार सहित तमाम स्टेट बैंक कर्मचारी मौजूद थे.  
Description: https://ssl.gstatic.com/ui/v1/icons/mail/images/cleardot.gif
SBI के रीजनल बिजनस ऑफिस मे हुआ वार्षिक खेल-कूद आयोजन SBI के रीजनल बिजनस ऑफिस मे हुआ वार्षिक खेल-कूद आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 18, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.